कुदरत के कहर के बीच चमत्कार की कई तस्वीरें तुर्की से सामने आईं हैं... उनमें से एक है थर्मल कंबल में लिपटा ये 10 साल का मासूम... जिसे 90 घंटे बाद मलबे की नीचे से जिंदा निकाला गया... बचावकर्मी इंशाअल्लाह यानि ईश्वर की इच्छा रही कहते हुए मलबे के नीचे घुसा और उसकी जान बचाई... यागिज़ उल्स नाम के इस 10 दिन के बच्चे और उसकी मां को हाटे के दक्षिणी प्रांत में एक क्षतिग्रस्त इमारत से बचाया गया.
#turkey #turkeyearthquake #turkeynews #turkeyearthquake2023 #ndrfteam #syria #earthquake #ndrf